पुरोला में महापांचत होना तय! इसको रोकना आग से खेलने जैसा होगा- धनवीर रावत
पुरोला में 15 तारीख को होने वाली महापंचायत के सम्बन्ध में आज मीडिया से वार्ता करते हुए यमुना घाटी हिन्दू जागृति सगठन के प्रवक्ता धनवीर रावत ने कहा है की महापंचायत अवश्य होगी कुछ मीडिया कर्मियों के द्वारा इसमें अलग-अलग तरीके से खबरें चलाई जा रही हैं जो कि उचित और अनर्गल है धनवीर रावत ने कहा की पुरोला में जो 15 तारीख को महापंचायत होनी है.
वह निश्चित है और यह जो महा पंचायत होगी यह शांतिपूर्ण तरीके से होगी और किसी के भी द्वारा इस को रोकने का प्रयास किया गया तो आग से उलझने जैसा होगा क्योंकि क्षेत्र में कुछ समय से कुछ अराजक तत्वों द्वारा माहोल खराब किया जा रहा है जिनको ठीक तरीके से रहने और शांति व्यवस्था और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हिन्दू सनातनियों को जागरूक करना उद्देश्य रहेगा इन सभी मुद्दों को लेकर धार्मिक सगठनों क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों द्वारा इस महापंचायत में सामिल हो रहे है.
साथ में उनके द्वारा कहा गया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अगर कोई पंचायत होती तो इस पर कोई परमिशन लेने की आवश्यकता नही सूचना प्रशासन को दी जा चुकी है उनके द्वारा क्षेत्र के सभी सनातनियों से आवभावन किया गया की इस महापंचायत में अधिक से अधिक लोग पहुंचे।।*