सुस्वा नदी किनारे चलाया सफाई अभियान
देहरादून : हाईकोर्ट वह जिला जज आदेशनुसार दिनांक 18. 6 .2023 तक सफाई अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 13/6/2023 को परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने कुड़कावाला सुस्वा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया। जिसमें डोईवाला सिविल जज मीनाक्षी दुबे को भी आमंत्रित किया गया
बिग ब्रेकिंग: यहां 15 जून को स्कूलो में अवकाश घोषित
परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने बताया के इस सफाई अभियान के अंतर्गत हमने सभी अधिवक्तागणों को साथ में लेकर आज सफाई की गई जिसमे नगरपालिका परिषद डोईवाला के सहयोग से उक्त कूड़े को केसवपुरी एम आर एफ सेंटर भिजवाया गया है।
उत्तराखंड : यहां धारा 144 लगाने की तैयारी! पढ़िए पूरी खबर
इस मौके पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा सह सचिव अशरफ अली विनीत कुमार लोधी अधिवक्ता महेश लोधी अधिवक्ता साकिर हुसैन अधिवक्ता भव्य चमोला सुमित राजीव मोइन माजिद निधि अभिषेक जसवंत सोनिया रितु निधि अमीर चारु विजय बिष्ट मोहम्मद अहमद अनुज आदि मौजूद थे।