Big Breaking: Holiday declared in schools here on June 15
नैनीताल :15 जून (गुरूवार) को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 15 जून गुरूवार को नगर पालिका परिषद भवाली से खैरना तक के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा तथा आंगनबाडी केन्द्र तल्ला निगलाट में बुधवार से 16 जून शुक्रवार तक अवकाश घोषित किया जाता है।
Earthquake : झटके! करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती
उत्तराखंड : यहां धारा 144 लगाने की तैयारी! पढ़िए पूरी खबर
जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि 15 जून को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक के साथ ही समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल एवं अन्य कार्मिक विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहेेंगे।