डोईवाला : मज़दूरों को टाइम से दिया जा रहा है वेतन – गोपाल
अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तेजी से चल रहा चीनी मिल की मरम्मत का कार्य
Doiwala: Workers are being paid on time – Gopal
डोईवाला/रिपोर्ट- राजाराम जोशी : अच्छे कामों एवं डोईवाला चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाने को लेकर सुर्खियों में रहे डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह चीनी मिल मैं बड़ी तेजी के मरम्मत का काम चल रहा है और कर्मचारियों को भी वेतन समय से दिया जा रहा है चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया था जिस प्रकार पिछला पेराई सत्र चला वह ऐतिहासिक रहा।
ब्रेकिंग : UKPSC ने जारी किया ये Result! देखिए
चीनी मिल के द्वारा कई ऐसे रिकॉर्ड कायम किए गए जो कभी भी नहीं हुए। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में 2022 – 2023 के पेराई सत्र चलाने के लिए मरम्मत का कार्य समय से शुरू कर दिया गया है।
अधिशासी निदेशक खुद अपनी निगरानी में सारा कार्य देख रहे हैं वह चीनी मिल में कर्मचारी भी काफी खुश हैं क्योंकि चीनी मिल के कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जा रहा है और पिछले जो कर्मचारियों के देय है वह भी टाइम से दिए जा रहे है।
दुःखद! उत्तराखंड: यहां सड़क हादसे में BJP नेता की दर्दनाक मौत
किसान नेता स0 प्यारा सिंह ने बताया की इस बार डोईवाला चीनी मिल ने किसानों के गन्ने का भुगतान सही समय पर किया। जिससे किसानों में खुशी का माहौल है ओर कर्मचारी भी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं आने वाला पेराई सत्र और भी लाभकारी होगा जिस प्रकार इस बार अच्छी चीनी बनी है ओर खराब गन्ने व फालतू खर्चों पर रोक लगी है वह सराहनीय है।
हम सरकार से मांग करते हैं कि अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को सरकार सम्मानित करे जिससे और भी अधिकारी व कर्मचारी इमानदारी और अच्छी तरह से कार्य करे।