उत्तराखंडहल्ला बोल

ब्रेकिंग : गैंगस्टर अतीक के मकान पर चला बुल्डोज़र

Breaking: Bulldozer runs on gangster Atiq’s house

देहरादून पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

तुंतोवाला का रहने वाले अतीक अहमद के घर पर चला बुलडोजर

उसके खिलाफ जमीन की धोखाधडी सहित अन्य कई मामले है दर्ज

पुलिस ने अतीक के खिलाफ की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

तुंतोवाला मेहूवाला स्थित अतीक के मकान को किया गया ध्वस्त

इस दौरान सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

मेहुंवाला के तुतोवाला में की गई कार्रवाई

नदी की एक बिघा जमीन कब्जाकर बनाया था मकान
कई थानों की पुलिस थी मौके पर मौजूद

देहरादून : जमीनी धोखाधड़ी के कई मामलों में लिप्त रहे भूमाफिया अतीक अहमद के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस-प्रशासन की टीमों ने उसके मकान को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा सम्भाला, लेकिन पुलिस व प्रशासन को किसी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।

कार्रवाई! देहरादून ट्रैफिक पुलिस सख्त! 60 वाहनों का चालान

पूर्व में ही पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गैंगस्टर एक्ट में निरूद्व लोगों को चेतावनी जारी कर दी गयी थी। जिसके चलते पुलिस व प्रशासन की टीमों ने गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध भू माफिया अतीक अहमद को उसके मकान को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई के लिए एक सप्ताह पहले ही आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया था। इस मामले में समय सीमा पूरी होने के बाद शनिवार को पुलिस व प्रशासन की टीमों ने बुल्डोजर सहित तुंतोवाला मेहूवाला पहुंच कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गयी।

ओडिशा ट्रेन हादसा “कुचले हुए परिवार, पटरियां खून से सनी”: बचने वाले शख्स ने बयां किया घटनास्थल का मंजर

पुलिस व प्रशासन की टीम के वहां पर पहुंचते ही लोगों की भीड जमा हो गयी। अतीक अहमद के परिवार के लोग भी वहां पर पहुंचे। यहीं नहीं देहरादून में पहली बार हो रही इस प्रकार की कार्रवाई को देखने के लिए दूर-दूर से लोग वहां पर पहुंचे। इस दौरान कई थानों की पुलिस भी वहां पहुंच गयी थी। किसी प्रकार का कोई विरोध न हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये हैं।

UKSSSC जारी करेगा वन दारोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें ?

इस दौरान पटेलनगर कोतवाली, बसंत विहार, प्रेमनगर सहित कई थानों की पुलिस ने वहां पर मोर्चा सम्भाला हुआ था लेकिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं दिखायी दिया। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने यह आवास नदी की एक बीघा भूमि पर कब्जा करके बनाया गया था।

Breaking: पासपोर्ट ऑफिस में न पीने का पानी न बैठने की जगह! जनता परेशान

पुलिस के अनुसार अतीक अहमद के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस अब गैंगेस्टर अतीक अहमद की अन्य संपत्ति के बारे में जानकारियं जुटा रही है ताकि उन पर भी कार्रवाई हो सके। पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद की चार गाड़ियों को भी जब्त किया जाएगा।

Big News : खेल-खेल में हुई बच्चे की मौत! नासमझ बहन के चीखने पर पहुंचे पड़ोसी तो…

बताया जा रहा है कि दून पुलिस ने अन्य गैंगस्टरों पर भी कार्रवाई के लिए लिस्ट बना दी गयी है। वहीं इस मामले में जब एसपी सिटी सरिता डोभाल से बात की गयी तो उनका कहना था कि यह मकान सरकारी जमीन पर बना था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button