गज़ब: यहां कैबिनेट मंत्री के सामने लोगों ने की युवक की धुनाई
Amazing: Here people thrashed a youth in front of the cabinet minister
Here people thrashed a youth in front of the cabinet minister…
देहरादून : उत्तराखंड में देहरादून के डाकरा बाजार में कैबिनेट मंत्री के सामने एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। डाकरा बाजार में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है।
Exclusive : CM धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल! विज्ञापन और पोर्टल सहित कई मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
बताया जा रहा है कि युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया और लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे। हंगामा देख वह मौके पर पहुंचे तो सिरफिरे ने उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया।
Breaking : उत्तराखंड- महिला उप निरीक्षकों के Transfer! देखिए List
इस दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया और मंत्री के सामने ही उसकी खूब धुनाई कर दी। इस दौरान मंत्री लोगों को रोकते हुए भी दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि, युवक ने दुकानों में घुसकर सामान उठाया और भागने लगा। लोगों ने रोका तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा।
ब्रेकिंग : कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी को मंजूरी! आदेश जारी
इस दौरान वहां से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुजर रहे थे। हंगामा देख वह रुक गए मामले की जानकारी ली। इस दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और मंत्री के सामने ही उसकी खूब धुनाई कर दी।
Breaking : ओडिशा ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत, 350 से अधिक घायल
पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि, युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।