दुःखद: नहीं रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता व साहित्यकार प्रभाकर उनियाल

Sad: Senior leader and writer Prabhakar Uniyal of Rashtriya Swayamsevak Sangh is no more
रिपोर्ट भगवान सिंह देहरादून : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता व साहित्यकार प्रभाकर उनियाल का हृदयगति रूकने से हुआ निधन
वे 73 वर्ष के थे, उनकी अंतिम यात्रा आज अंजली विहार (अजबपुरकलां) स्थित आवास से हरिद्वार के लिए निकलेगी,
Breaking : IG नगन्याल ने कसे पुलिस अधिकारियों के पेंच! दिए ये निर्देश
प्रभाकर उनियाल दून ही नहीं, गढ़वाल में संघ के पुराने नेताओं में शामिल रहे हैं,
वे भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे,
वर्तमान में वे ‘गगरी’ और ‘राष्ट्रदेव’ नामक पत्रिका के संपादन से जुड़े थे, वे अच्छे साहित्यकार भी थे,
Exclusive : एक क्लिक में पढ़िए धामी कैबिनेट के बड़े फैसले
एबीवीपी के माध्यम से छात्र राजनीति शुरू करने वाले प्रभाकर उनियाल 1970 के दशक की शुरूआत में छात्रसंघ के चुनाव भी लड़े,
Breaking: त्रिवेंद्र को UP के पांच लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क की कमान
1970 के दशक में ही देहरादून में जेपी आंदोलन और हिंदी भाषा आंदोलन में उनकी भूमिका रही,
आपातकाल का विरोध करने वाले प्रमुख लोगों में वे शामिल रहे,
Breaking : BJP ने EX CM त्रिवेंद्र को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी
उत्तराखंड आंदोलन में उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए भी भागीदारी की,
मूलरूप से टिहरी जिले के निवासी प्रभाकर उनियाल की पत्नी विनोद उनियाल भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं,