उत्तराखंड

ब्रेकिंग: राजधानी में कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत दारोगाओं के ट्रांसफर

राजधानी में कई पुलिस चौकी इंचार्ज समेत नौ दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं

Transfer of inspectors including many police post in-charges in the capital

देहरादून : कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत नौ दरोगाओं के Transfer

बड़ी खबर: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे होंगे भारी! अलर्ट जारी

राजधानी में कई पुलिस चौकी इंचार्ज समेत नौ दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं। पत्थरबाजी और लाठीचार्ज मामले के बाद धारा चौकी से चकराता थाने भेजे गए दरोगा विवेक राठी को सभावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

आज से पांच अहम बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर! इलेक्ट्रिक वाहन महंगे

सभावाला चौकी प्रभारी को अब वसंत विहार थाने भेजा गया है। करनपुर चौकी इंचार्ज विनय शर्मा को आशारोड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को करनपुर चौकी का इंचार्ज बनाया है। डोईवाला थाने के दरोगा दीपक द्विवेदी को बाईपास चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। लाखामंडल चौकी इंचार्ज निखिल देव को डालनवाला कोतवाली भेजा है। डालनवाला कोतवाली से दरोगा जसपाल गुसाईं को लाखामंडल चौकी का नया इंचार्ज बनाया है। कैंट थाने के दरोगा मुकेश डिमरी को पटेलनगर कोतवाली भेजा गया है। पटेलनगर कोतवाली से दरोगा देवेंद्र गुप्ता को कैंट थाने भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button