
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कडी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनांक 10.09.2021 को प्रभारी चौकी ऐचोली मय पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 द्वारा मुखबिर की सूचना पर निराड़ा गाँव में नटराज स्कूल के पास, नीरज सिंह कार्की के घर के पास चैक किया।
इस दौरान नीरज सिंह कार्की पुत्र रमेश कार्की निवासी भदेलवाड़ा ऐचोली हाल निराड़ा कोतवाली पिथौरागढ़ को लगभग 23 पेटी विभिन्न मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस पर थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामदा शराब की अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये आँकी गयी है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी/ कर्मचारी गण
01. उ0नि0 राकेश राय चौकी प्रभारी ऐचोली
02. उ0नि0 प्रकाश पाण्डे प्रभारी एस0ओ0जी
03. उ0नि0 जावेद हसन एस0ओ0जी0
04-का0 बलवन्त बल्दिया एस0ओ0जी0
05-का0 राजकुमार सिंह एस0ओ0जी0
06-का0 गोविन्द सिंह एस0ओ0जी0
07-का0 संदीप चन्द एस0ओ0जी0