
Breaking: Another accident in Mussoorie! bus collided with car
देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं वहीं ताजा मामला उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र मसूरी से सामने आ रही है जहां, मसूरी के गाँधी चौक ( लाइब्रेरी) से देहरादून जा रही पर्यटकों की बस लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस घटना में पर्यटकों की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : पर्यटन विभाग में बंपर Transfer! आदेश जारी
गनीमत रहा कि इस हादसें में जान माल जैसा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ़। बताया जा रहा है कि गांधी चौक पर ढाल से उतरते ही पर्यटकों की बस के ब्रेक फेल होने से पर्यटकों की कार से सीधे टकरा गई।
Video : लव जिहाद पर CM धामी सख्त! जानें क्या बोले.?
हालांकि बस टकराते ही वहीं पर रुक गई,अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वही इस घटना से दूसरी तरफ कुछ देर ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर यातायात सुचारू किया।
Breaking : उत्तराखंड में यहां धारा 144 लागू! जानिए क्यों..?
पंजाब से आए कार सवार पर्यटकों ने बताया कि वह मसूरी घूमने आए थे और गांधी चौक के पास अचानक पीछे से आ रही बस उनकी कार से टकरा गई। हालांकि कार में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
Uttarakhand : IMA में तैनात रहे लेफ्टिनेंट कर्नल का कोर्ट मार्शल! लगे आरोप! क्यों जानिए..?
उन्होंने कहा कि यदि बस उनकी कार से नहीं टकराती तो आगे जाकर गहरी खाई में गिर सकती थी। जिससे की बड़ा हादसा हो सकता था।