
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट
बड़कोट के भट्टी खाले में बह रहा है सीवर का गंदा पानी।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वछता अभियान को पलीता लगा रहे हैं कुछ नगर वासी।
भट्टी खाले का सीवर युक्त गन्दा पानी जा रहा है यमुना नदी में।
स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका परिषद बैठे हैं आंख बंद कर, नगर के बीचों बीच है यह खाला।
जबकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत किये जा रहे हैं करोडों रुपये खर्च।