उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिस्वास्थ्य

चारधाम यात्रा: चमोली में यात्रा रूट पर रहेगी 10 हेल्थ ATM की सुविधा

चारधाम यात्रा: चमोली में यात्रा रूट पर रहेगी 10 हेल्थ एटीएम की सुविधा

Chardham Yatra: 10 health ATM facilities will be on the Yatra route in Chamoli

रिपोर्टर – गोपेश्वर से विनय: चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने श्री बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड यात्रा मार्ग पर 09 हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है, जबकि बद्रीनाथ धाम हेल्थ एटीएम लगाने का कार्य जारी है।

Exclusive: यहां कार सवारों ने की पुलिस पर फायरिंग! एक गिरफ्तार! तीन फरार

चारधाम यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में जनपद में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश ने जनपद के पीएचसी गौचर व कर्णप्रयाग में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दुःखद! उत्तराखंड में यहां फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! दो की मौत! तीन घायल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर 10 हेल्थ एटीएम की स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से प्रा.स्वा. केंद्र नारायणबगड़, बद्रीनाथ ,गौचर, घांघरिया, पीपलकोटी, गोविंदघाट पांडुकेश्वर, एवं ट्रामा सेंटर कर्णप्रयाग, गैरसैण जोशीमठ में हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है।

बड़ी ख़बर: एक्शन में दून SSP! इस चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

उन्होने बताया कि शेष 01 हेल्थ एटीएम की स्थापना बद्रीनाथ धाम मैं शीध्र ही स्थापना कर दी जायेगी। हेल्थ ए0टी0एम0 पर ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, बाडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि की जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉफ को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button