बड़ी ख़बर : शार्ट सर्किट से लगी सेना के ट्रक में आग
Big news: Army truck caught fire due to short circuit

रायवाला से महेश पंवार: हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला के समीप सेना के एक ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाया गया हादसे में ट्रक का पिछले हिस्सा पूरी तरह से जल गया।
ब्रेकिंग: दून पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश! 11 अभियुक्त गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार देहरादून से रायवाला स्थित आरटीयू जा रहे सेना के एक ट्रक में अचानक आग लग गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक में गट्टा और एक टायर रखा हुआ था। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हादसे में ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। वहीं सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस के कांस्टेबल राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हेने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए गए।
दुःखद खबर: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। दमकल विभाग की टीम ने ट्रक में लगी आग को बुझाया, गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। ट्रक में चार से पांच लोग सवार थे।