उत्तराखंडहल्ला बोल

बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी यहां शेवरले क्रूज कार में चलते-चलते लगी आग

देवदूत बनकर पहुंची उत्तराखंड पुलिस! लग्जरी शेवरले क्रूज कार में लगी आग 4 पर्यटकों को बचाया

Big Breaking: A Chevrolet Cruze car caught fire on the move just here

नैनीताल से गौरव गुप्ता :- उत्तराखंड के नैनीताल से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां एक कार हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही थी। जिसमें आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई जिसमें 4 लोग सवार थे।

ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम दर्शन संबंधित प्रोपेगेंडा का खंडन

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट ने पानी डालकर आज बुझाया। फिलहाल कार सवार दो पुरुष 2 महिला आग लगते ही कार से बाहर निकल गए थे।

बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन! इन मुद्दों पर….

जानकारी के मुताबिक शेव्रले क्रूज कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी जिसमें अचानक चलते चलते आग लग गई।। DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) कार हल्द्वानी से भवाली जा रहे थी में आमडाली भीमताल के पास वाहन में अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया। कार के अगला हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button