उत्तराखंड
मंत्री चन्दनराम दास के आक्समिक निधन पर आंचल परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की

मंत्री चन्दनराम दास के आक्समिक निधन पर आंचल परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की
लालकुआं से गौरव गुप्ता। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास के आक्समिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर नैनीताल दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों व आंचल परिवार सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन! इन मुद्दों पर….
कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास के आक्समिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ व प्रशासक उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा ने स्वः दास के आक्समिक निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की!