उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022वीडियोहल्ला बोल

ओवैसी के काफिले पर फायरिंग! देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

आज मुकद्दर में मौत नहीं थी इसलिए जिंदा हूं: ओवैसी

विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ क्षेत्र में गुरुवार की शाम हमला करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग की। दो बुलेट लगने से ओवैसी की कार के निचले हिस्से में छेद हो गया। ओवैसी सुरक्षित हैं। देर शाम ओवैसी ने कहा कि यह सुनियोजित साजिश है और घटना की जांच होनी चाहिए।

गुरुवार शाम को घटना के बाद हमलावर मौके पर हथियार छोड़कर फरार हो गए थे। एक बंदूक में कलावा बंधा था। एक हमलावर को घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस ने पकड़ लिया था। उसका नाम सचिन है। वह ग्रेटर नोएडा स्थित पूर्व सीएम मायावती के गांव बादलपुर का रहने वाला है।

देर शाम फरार दूसरे आरोपी शुभम को भी पुलिस ने गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र से अरेस्ट कर लिया है। कुछ पोस्टर में भाजपा नेताओं के साथ उसकी फोटो भी दिख रही है। फेसबुक प्रोफाइल में उसने खुद को देशभक्त सचिन हिंदू बताया है। वहीं, एक फोटो में वह हरा कुर्ता पहने गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के साथ भी दिख रहा है।

मेरठ में सभा करने के बाद दिल्ली जा रहे थे ओवैसी
ओवैसी गुरुवार शाम मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र में एक सभा करने के बाद हापुड़-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे थे। हापुड़ के पिलखुआ एरिया में नेशनल हाइवे पर छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान दो युवकों ने ओवैसी के काफिले पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसमें दो गोली ओवैसी की गाड़ी के निचले हिस्से पर लगी। इसमें उनकी कार में छेद हो गए। फायरिंग से टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर गाजियाबाद और हापुड़ जिले की पुलिस मौके पर पहुंची।

वीडियो फुटेज में दो युवक फायरिंग करते दिखे
इस मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि ओवैसी के काफिले पर अटैक की खबर मिली है। वहां के वीडियो फुटेज निकाले गए हैं। दो युवकों ने फायरिंग की है। एक को पकड़ा गया है। उसका नाम सचिन है। वह बादलपुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से अवैध पिस्टल मिली है। वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि वह घटना में शामिल है। मेरठ के आईजी मौके पर मौजूद हैं। घटना की वजह क्या रही, इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया। एडीजी ने कहा कि इस बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि, कुछ पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओवैसी के बयानों से नाराज होकर आरोपी ने ओवैसी पर फायरिंग की है। हमला क्यों किया, यह नहीं बताया

ओवैसी ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों ने हमला किया है। इसमें एक हुडी और दूसरे ने सफेद जैकेट पहनी हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। ओवैसी ने हापुड़ जिले के एडिशनल एसपी से फोन पर बात की। एएसपी ने एक युवक के पकड़े जाने और हथियार बरामद होने की पुष्टि ओवैसी से फोन पर की है। वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि हमलावर युवक खुद वारदात के बाद छिजारसी पुलिस चौकी पहुंचा। हालांकि, उसने हमला क्यों किया। इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। किठौर से पदयात्रा करके दिल्ली के लिए रवाना हुए।

पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा के पास अचानक जोरदार आवाज आई। दोस्त यामीन हमारी गाड़ी चला रहे थे। शौकत हमारे साथ बैठे हुए थे। पीछे टाटा सफारी और दो फॉरच्यूनर थी। पीछे जो फॉरच्यूनर थी, उसमें माजिद हसन मेयर बैठे हुए थे। उनके ड्राइवर ने हमें कवर किया। आरोपियों नेफॉरच्यूनर पर भी दो राउंड फायर किया।

आज मुकद्दर में मौत नहीं थी इसलिए जिंदा हूं: ओवैसी
मैं चुनाव आयोग से इस हमले की स्वतंत्र जांच करने की अपील करता हूं। यह मोदी और योगी सरकार की जिम्मेदारी है कि इसकी जांच कराएं। इस मामले पर मैं लोकसभा स्पीकर से भी मिलूंगा। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मुकद्दर में मौत नहीं थी इसलिए जिंदा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस बुजदिलाना हमले से डरने वाले नहीं है।

हापुड़ एसपी बोले- जांच के लिए 5 टीम लगाई
हापड़ एसपी ने बताया कि दो युवकों के द्वारा फायरिंग की सूचना मिलने पर तुरंत फोर्स मौके पर पहुंच गई। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में इस्तेमाल हथियार भी उससे बरामद कर लिया गया है। इससे ही फायरिंग की गई। दूसरे आरोपी की तलाश में पांच टीमें लगाई गई थीं। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पश्चिम यूपी में लगातार सभा कर रहे हैं ओवैसी
ओवैसी लगातार पश्चिम यूपी में सभा कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर उन्होंने मेरठ में डोर टू डोर कैंपेन किया था। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि कब तक मुसलमान जवानी कुर्बान करते रहेंगे। कब तक दरी बिछाते रहेंगे। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने जो गर्मी पैदा की है न किसी की गर्मी से कम होगी न सर्दी से।

फ्लाईओवर से पहले हमने गाड़ी रोकी और दूसरी गाड़ी सफारी में बैठकर हम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मेरी एएसपी से बात हुई है। उन्होंने एक हथियार बरामद होने की पुष्टि की है। हम सरकार से उम्मीद करेंगे कि हमलावर कौन हैं, इसके पीछे किसका दिमाग है, किसने हमला किया, किसने साजिश रची, इसकी स्वतंत्र जांच कराई जाए। हमको कई मर्तबा धमकियां मिली हैं। मैं इस मामले को संसद में उठाऊंगा। स्पीकर से व्यक्तिगत मिलूंगा। निर्वाचन आयोग भी इसका संज्ञान ले। प्रयागराज धर्म संसद में मुझको गालियां दी गईं।

घटना के बाद ओवैसी का ट्वीट
घटना के बाद ओवैसी ने ट्ववीट किया- ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button