उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: पुलिस ने बरामद किए 43 लाख के गुमशुदा मोबाइल फोन

Big news: Police recovered missing mobile phones worth 43 lakhs

बड़ी ख़बर: पुलिस ने बरामद किए 43 लाख के गुमशुदा मोबाइल फोन

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। मोबाइल एप्प नैनीताल को पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र व अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबंश सिंह के निर्देशन

ब्रेकिंग: यहां बाघ के डर से स्कूलों में 26 तक अवकाश घोषित

एंव क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में आरक्षी किशन सिंह कुँवर, आरक्षी नरेश मेहरा, आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट, महिला आरक्षी पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी 2023 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त 328 मोबाइलो की आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया।

ब्रेकिंग: इन नदियों पर रिवर राफ्टिंग शुल्क माफ! पढ़ें पूरी खबर

जिसके आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 328 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये। विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 43,31,000 है।

बड़ी खबर : यहां गहरी खाई में गिरी कार! दो की मौत! दो घायल! भर्ती

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल फोन रिकवर किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत 62,192,000 Rs. (6.21 Crore) है। वर्ष 2022 में कुल 1500 मोबाईल बरामद मूल्य कुल 2.5 करोड़ रूपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button