दुःखद समाचार: चारधाम यात्रा के पहले दिन तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत
दुःखद समाचार: चारधाम यात्रा के पहले दिन तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत

Sad news: Pilgrim dies of heart attack on first day of Chardham Yatra
चारधाम यात्रा के पहले ही दिन उत्तराखंड पहुंचे एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। गुजरात से यमुनोत्री धाम को तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्री की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौसम अपडेट: आज इन जिलों में बारिश के आसार
जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के आगाज के साथ यमुनोत्री धाम यात्रा रूट पर यात्रियों के सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कनक सिंह पुत्र सोबन सिंह उम्र 62 वर्ष जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर घोड़े पर निकले। भैरो मंदिर के समीप कनक सिंह घोड़े से लघुशंका के लिए उतरे ओर उनके सीने पर दर्द होने के कारण बेहोश हो गए।
बड़ी ख़बर: पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर! 3 उपनिरीक्षक लाईन हाजिर
आनन-फानन में उन्हें यात्रा अस्पताल जानकी चट्टी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया की कनक सिंह हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी के मरीज थे, जिन्हें हाई एल्टीट्यूड के कारण सांस संबंधी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।