
देहरादून/ शगुफता: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा 30 अक्टूबर को फाइनल हो गया है। गृहमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। ऐसे में जहां प्रदेश में अभी आपदा के जख्म ठंडे भी नहीं पड़े हैं, वहीं गृह मंत्री अमित शाह जनसभा करने उत्तराखंड में आ रहे हैं। जबकि कई लोग अभी अभी आई आपदा में अभी तक लापता हैं।
उत्तराखंड में चारों तरफ शोक की लहर है। उसके ठीक विपरीत गृह मंत्री अमित शाह सत्ता के लालच में प्रदेश में जनसभा कर रहे हैं, जिसका युवा कांग्रेस देहरादून में धर्मपुर विधानसभा में पुरजोर विरोध करेगी। ऐसे सत्ता के लालची व्यक्तियों को प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी जनसभा साफ दर्शाती है कि भाजपा को सिर्फ़ सत्ता से मतलब है, आम जनमानस से उनका कोई सरोकार नहीं है, जहां अमित शाह को राहत पैकेज की घोषणा करनी थी, वहाँ वो चुनावी जनसभा कर रहे हैं ये घोर निंदनीय हैं।