Breaking: Amritpal Singh surrendered before the police in Moga Gurdwara
अमृतपाल गिरफ्तार! 36 दिन बाद पंजाब पुलिस ने ली राहत की सांस! उत्तराखंड पंहुचे की भी चली थी चर्चा

NATIONAL Amritpal Singh surrendered before the police in Moga Gurdwara
Police heaved a sigh of relief after 36 days, search was on after attack on Ajnala police station on February 23
New Delhi. Fugitive Amritpal Singh has been taken into custody by the Punjab Police. He surrendered before the police in Moga late on Saturday night. Amritpal was absconding for the last 36 days. Amritpal attacked the Ajnala police station in Punjab on February 23 for the release of one of his supporters. Since this incident, the police is looking for him.
On February 23, the Ajnala police station in Punjab was attacked.
बड़ी ख़बर: पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर! 3 उपनिरीक्षक लाईन हाजिर
Since this incident, the police is looking for him. On April 20, Amritpal’s NRI wife Kirandeep Kaur was stopped by immigration officials at Amritsar airport. She was going to London. Kirandeep was interrogated for 3 hours at Sri Guru Ramdas Ji International Airport. After this Kirandeep was released
Big News : अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी आर्मी सुबेदार Arrest
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया है। अमृतपाल के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस का सर्च अभियान थम गया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी 36वें दिन हो सकी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक अमृतपाल के पकड़े जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल मोगा पुलिस की हिरासत में है। अमृतपाल को भी असम के डिब्रूगढ़ जेल में ही भेजा जा रहा है।
बड़ी ख़बर: PM MODI को बम से उड़ाने की धमकी!
अमृतपाल सिंह मोगा में एक दिन पहले ही आ गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को उसने यहां एक बड़ी सभा की। लोगों को भाषण दिया और बड़े ही नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने सरेंडर किया।
14 अप्रैल बैशाखी के दिन पूरे कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल सरेंडर कर सकता है लेकिन नहीं आया। केंद्रीय एजेंसियां लगीं, खुफिया एजेंसियां लगाई गईं और लगभग 20 हजार पुलिसवाले लगाए गए लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी पर शिकंजा कसने पर वह टूट गया और उसने सरेंडर किया।
3 दिन पहले पत्नी को लंदन जाने से रोक गया था: तीन दिन पहले ही अमृतपाल की पत्नी को लंदन जाने से रोका गया था। उसे अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। इसे लेकर पंजाब में सियासत तेज हो गई थी।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को परेशान करने और अपमानित करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की थी। फरारी के बाद आरोपी के उत्तराखंड पंहुचे की भी चर्चा चली,जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को अलर्ट कर दिया था, ऊधमसिंहनगर में पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया था।
अमृतपाल सिंह और रोडे वाला गांव से पंजाब पुलिस बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन ले आई है यहां अमृतपाल को हवाई मार्ग से असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है