उत्तराखंडमौसम

Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश के आसार

गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं।

Weather Update: Chance of rain again in many districts of the state today

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अंदेशा जताया है। जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है। वहीं गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं।

ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर! इंतजार खत्म! शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में जताई बारिश की संभावना

वहीं बीते दिनों मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में बारिश हुई। जबकि प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली। वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड- कोर्ट ने सरकार को दी अंतिम चेतावनी

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है। अचानक आए बदलाव से हिल स्टेशनों का मौसम सुहावना बना हुआ। जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं प्रदेश में बारिश होने से फायर सीजन में आग लगने की घटनाओं में कमी देखने को मिली है।

Exclusive: चारधाम यात्रा 2023: उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए लिया ये फैसला

उच्च हिमालय क्षेत्रों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

हालांकि दोपहर के समय बादल छंटने से चटक धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन शाम ढलते ही बादल छाने से मौसम सुहावना हो रहा है। जबकि बीते दिनों हुई बर्फबारी से केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ गई।

ब्रेकिंग: चारधाम यात्रा शुरू! सरकार ने वापस लिया यह आदेश

श्रद्धालुओं को ठंड का अहसास कराएगी बर्फबारी

वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम, जबकि 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। लेकिन इस बीच हुई बर्फबारी श्रद्धालुओं को ठंड का अहसास कराएगी। वहीं मौसम विभाग की बात करें तो आज प्रदेश में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में आज मौसम साफ रहने के साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button