उत्तराखंड

ब्रेकिंग: JCB से हो रहे अवैध खनन का पर्दाफाश! 1 JCB व 4 तस्करों

ब्रेकिंग: JCB से अवैध खनन का पर्दाफाश! एक JCB व 4 तस्करों को पकड़ने में मिली सफलता

Breaking: Illegal mining by JCB exposed! Success achieved in catching one JCB and four smugglers

लालकुआं से मुकेश कुमार। तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने बिंदुखत्ता के संजयनगर क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन का पर्दाफाश करते हुए एक जेसीबी और चार तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड जल संस्थान में अधिशासी अभियंताओं के Transfer

बृहस्पतिवार की प्रातः गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में औचक छापेमारी की, इस दौरान वन विभाग की टीम खेतों में बने विशालकाय गड्ढों को देखकर चौक गई।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां फटा बादल! सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

गौला के तटवर्ती क्षेत्रों में तमाम खेतों में विशालकाय गड्ढे बनाकर खनन किया गया था, इस दौरान वन विभाग की टीम ने वहां से एक जेसीबी व चार खनन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी को सीज करते हुए पकड़े गए आरोपित नंदन सिंह, गौरव सिंह, सागर और विनय से पूछताछ की जा रही है, पता चला है कि हिरासत में लेने के बाद एक आरोपित का स्वास्थ बिगड़ गया था, वन कर्मियों द्वारा उसका उपचार कर उसे रिहा कर दिया।

बड़ी ख़बर: शिक्षक नेता अंकित जोशी ने विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल..?

इधर वनक्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जेसीबी को सीज कर चारों आरोपियों का चालान किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धरपकड़ अभियान जारी रहेगा, उल्लेखनीय है कि बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही है, खेतों में विशालकाय गड्ढे बनाए गए हैं, ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के चलते क्षेत्र में अराजकता बनी हुई है, उन्होंने अतिशीघ्र अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button