साइबर ठगों से सावधान! करोड़ों कमाने के लालच में महिला ने गंवाए लाखों
साइबर ठगों से सावधान! क्रिप्टो करेंसी! महिला ने करोड़ों कमाने के लालच में गंवाए लाखों!
Dehradun: Crypto currency! Woman lost lakhs in the greed of earning crores
देहरादून: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर झांसा देकर डिस्पेंसरी रोड निवासी पीड़िता के साथ साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली। पीड़िता की तहरीर के आधार पर साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपडेट: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! 3 घंटे भारी
डिस्पेंसरी रोड निवासी सेजल बेरी ने साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की बात कही गई थी। पीड़िता ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छा खासा फायदा होने की बात सुनी थी, इससे वो लालच में आ गई। कुछ दिन बाद पीड़िता के पास एक व्यक्ति का फोन आया।
बड़ी खबर: वन विभाग में डॉ पराग मधुकर धकाते को मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
फोनकर्ता ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए पीड़िता को कहा। इसके लिए फोनकर्ता ने पीड़िता को एक वेबसाइट का लिंक भेजा। पीड़िता फोनकर्ता के झांसे में आ गई। उसने कुछ रुपए जमा कर कथित क्रिप्टो करेंसी खरीद ली। पीड़िता को काफी दिनों तक इस वेबसाइट पर लाभ दिखता रहा।
ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ एडवायजरी जारी
करोड़ों रुपए का लाभ देखने के बाद पीड़िता ने निर्णय किया कि यह वो रकम अपने खाते में ट्रांसफर करेगी। लेकिन जब पीड़िता ने रकम अपने खाते में ट्रांसफर करनी चाही तो रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। उसी दौरान पीड़िता के पास फोनकर्ता का फोन आया कि वह रुपए तभी ट्रांसफर होंगे, जब टैक्स चुकाया जाएगा। उस फ्रॉड ने समझाया कि यह रकम भारतीय करेंसी में जमा होगी।
बड़ी ख़बर: बिजली कर्मचारियों को झटका! UPCL ने बढ़ाया चार्ज
पीड़िता टैक्स चुकाने के लिए तैयार हो गई। धीरे-धीरे करते पीड़िता ने कुल 13 लाख 80 हजार रुपए जमा करा दिए। लेकिन उसके बाद भी रकम ट्रांसफर नहीं हुई तो पीड़िता ने फोन किया। अब फोनकर्ता ने फोन उठाने बंद कर दिए। तब जाकर देहरादून निवासी पीड़िता को समझ में आ गया कि वो साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है।
बड़ी खबर: उत्तराखंड में यहां कर्फ्यू! स्कूल-आंगनबाड़ी 21 तक बंद! जानिए वजह..
साइबर सेल सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस पीड़िता के मोबाइल पर आने वाले फोन नंबरों की जांच कर रही है। साथ ही जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, उन खातों की भी जांच की जा रही है।