ईद उल फितर को लेकर रायवाला थाना परिसर में बैठक का आयोजन
ईद के पर्व को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। थाना प्रभारी

ईद उल फितर को लेकर रायवाला थाना परिसर में बैठक का आयोजन
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: ईद उल फितर को लेकर रायवाला थाना परिसर में सभी समुदाय से जुड़े लोगों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने कहा कि ईद उल फितर को आपसी भाईचारे, प्रेम के साथ मनाया जाए।
बड़ी ख़बर: CM की सुरक्षा सख्त! आज से बुलेट प्रूफ इस कार में..
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी समुदाय के लोगों को आपसी सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की।
बड़ी खबर: भवन का नक्शा पास कराना अनिवार्य! कैबिनेट का फैसला
कुलदीप पंत ने कहा कि ईद उल फितर के दौरान कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में किसी भी तरह का खलल पैदा ना करें। थाना प्रभारी ने कहा कि ईद के पर्व को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बड़ी ख़बर: पढ़िए धामी सरकार के कैबिनेट के निर्णय विस्तार से…
बैठक में ग्राम प्रधान अनिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, भाजपा नेता मनोज ज़खमोला, इको विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ग्वाडी, राकेश नारंग, अनिल डबराल और चंद्रकांता बेलवाल आदि मौजूद रहे।
 
				


