
Big news: Yellow and orange rain alert issued in these districts
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज और कल यानी 16 और 17 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा ।
18 और 19 अप्रैल को मौसम का यलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 18 और 19 अप्रैल को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।
Exclusive: अतीक-अशरफ की हत्या! हमलावर गिरफ्तार! सम्पूर्ण UP में हाई अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 19 अप्रैल को राज्य में तेज हवा, झक्कड़ और बारिश- ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । 19 अप्रैल को राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Atiq Ahmad Killed: पूरे UP में हाई अलर्ट! धारा 144..
19 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवा, झक्कड़ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है।
UP से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर! 17 पुलिस कर्मी सस्पेंड
तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 16 और 17 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है वहीं 18 अप्रैल को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी ।
Atiq Ahmad Killed: पूरे UP में हाई अलर्ट! धारा 144..
आज 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने की संभावना है है वहीं 17 अप्रैल को अधितम और न्यूनतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री और 22 डिग्री हो जाएगा। इसके बाद 18 ,19 अप्रैल को अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री रह सकता है।