
Saffron scarf and bubbly pay! Preity Zinta spoils the party
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को (13 अप्रैल) पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
ब्रेकिंग: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ता के बीच हाथापाई
वहीं पंजाब किंग्स की मालकिन पर प्रीति जिंटा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड में मौजूद में थी। हालांकि पंजाब किंग्स गुजरात से हार गई लेकिन प्रीति जिंटा ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
आपको बता दें कि चुलबली और चंचल अदाओं वाली प्रीति ने इस रेड सूट और केसरिया दुपट्टा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान एक स्पेशल काम कर फैंस का दिल लूट लिया। मैच खत्म होने के प्रीति जिंटा ने पंजाब को सपोर्ट करने पहुंचे फैंस को निराश नहीं किया और पंजाब किंग्स की जर्सी फैंस को दी।
बड़ी खबर: अब हर महीने बदलेंगे बिजली के दाम! सरकार ने..
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति जिंटा को फैंस की तरफ जर्सी के पैकेट फेंकते हुए देखा जा रहा है।
Nice gesture from Preity Zinta to give Punjab Kings jerseys to the fans.pic.twitter.com/2iYHshzIiG
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2023
प्रीति जिंटा आईपीएल की शुरुआत से ही पंजाब किंग्स से जुड़ी हुई हैं। टीम का प्रदर्शन चाहे जैसा रहा हो लेकिन प्रीति पंजाब किंग्स की हौसला अफजाई के लिए हमेशा मौजूद रहती हैं और खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास देती हैं।
आपको बता दें कि प्रीति को सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों में भी पंजाब किंग्स के मैचों में टीम के समर्थन के लिए उपस्थित देखा जाता है। लेकिन पंजाब किंग्स एक बार भी आईपीएल का नहीं जीत पाई।
बड़ी खबर: उत्तराखंड में यहां हुए Transfer! देखें List
बॉलीवुड स्टार अरबाज खान और सोनू सूद पंजाब किंग्स का मैच देखने मोहाली के PCA स्टेडियम पहुंचे।
अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ दिखे। प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद रहीं।
वहीं प्रीति जिंटा ने फैंस के साथ सेल्फी ली और सोनू सूद ने भी प्रीति जिंटा के साथ मैच देखा।