Big news: Know how will be the weather of Uttarakhand? In these districts..
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है। उत्तराखंड में मौसम कभी खुशनुमा होता है तो कभी धूप से गरम रहता है। उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से ही तेज़ धूप निकल रही है।
बड़ी ख़बर: एक्शन में दून SSP! इस चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 14 अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में 15 अप्रैल से हल्का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है, जिसके चलते पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इन पुलिसकर्मियों को मिला बड़ी टेंशन से छुटकारा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में 19 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज करवट लेने की संभावना है जिसके बाद देहरादून समेत अन्य जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा।
चारधाम यात्रा: चमोली में यात्रा रूट पर रहेगी 10 हेल्थ ATM की सुविधा
तापमान: देहरादून में 13 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है। 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा।
वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रह सकता है। 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान उछलकर 36 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है।