पर्यटक ध्यान दें! ऋषिकेश और मसूरी में यह रहेगा ट्रैफिक प्लान: DGP
यात्रियों को जाम से राहत देने के लिए उत्तराखंड पुलिस Google की MAPPLs ऐप का सहारा लेगी।
Attention tourists! This will be the traffic plan in Rishikesh and Mussoorie: DGP
ऋषिकेश/मसूरी: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक की समस्या बन गई है। यात्रियों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जनपद प्रभारियों के साथ डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक की है।
जल्द नैनीताल हाईकोर्ट को मिलेंगे 4 नए जज! लिस्ट में ये नाम शामिल
आगामी चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश, मसूरी की यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी गढ़वाल जनपद प्रभारियों के साथ अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसमें कुछ मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सख्त निर्देश दिए गए।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इन पुलिसकर्मियों को मिला बड़ी टेंशन से छुटकारा
1. चीला मार्ग का उपयोग वन-वे के रूप में केवल निकासी हेतु किया जाएगा। हरिद्वार से चीला की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाए।
2. वीकेन्ड पर शुक्रवार शाम से बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला होते हुए रानीपोखरी, नटराज चौक से पर्वतीय क्षेत्र हेतु भेजा जाये।
उत्तराखंड: यहां खेत में काम करते समय तीन बाघों ने व्यक्ति को बनाया अपना निवाला
3. यातायात व्यवस्था हेतु देहरादून एवं टिहरी में यातायात निरीक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है। पौड़ी गढ़वाल भी लक्ष्मणझूला में यातायात उपनिरीक्षक की नियुक्ति करें।
4. चारधाम यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पीआरडी जवानों की मांग कर ली जाए।
बड़ी ख़बर: एक्शन में दून SSP! इस चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड
5. केम्पटी से वापस आने वाले वाहनों को विकासनगर होते हुए वापस भेजा जाएगा।
6. व्यवसायिक वाहनों को केवल रात्रि में चलने दिया जाए।
7. जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर वाहनों की पार्किंग हेतु कुछ अस्थायी पार्किंग स्थल भी चिन्हित कर लें।
Exclusive: यहां कार सवारों ने की पुलिस पर फायरिंग! एक गिरफ्तार! तीन फरार
8. डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की सूचना Google और Mappls के साथ समय से शेयर की जाए। साथ ही Mappls एप का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु भी प्रोत्साहित करें।