उत्तराखंडहल्ला बोल

उत्तराखंड: यहां खेत में काम करते समय तीन बाघों ने व्यक्ति को बनाया अपना निवाला

Uttarakhand: Three tigers mauled a man while working in the field here

Uttarakhand: Three tigers mauled a man while working in the field here

कोटद्वार- रिपोर्टर मुकेश कुमार :-  वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन से लगे गाड़ी पुल क्षेत्र के ग्राम डला तोक गांव लडुवासैण में बाघ ने 52 वर्षीय व्यक्ति को बनाया निवाला। वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन वह कार्बेट नेशनल पार्क से लगे ग्राम डला में बीरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह को धर के बगल में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया।

दुःखद! उत्तराखंड में यहां फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! दो की मौत! तीन घायल

बताया जा रहा की लगभग 5 बजें बीरेंद्र सिंह उम्र लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति घर के बगल के खेत में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया जिससे बीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ी ख़बर: एक्शन में दून SSP! इस चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन वह कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव में पांच बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी‌ रिखणीखाल प्रखंड के गाडिपुल क्षेत्र में 6 मवेशियों को अपना निवाला बना चुके थे। बाघ के हमले की खबर के बाद वन विभाग व कार्बेट नेशनल क्षेत्र के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उच्च अधिकारी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button