मसूरी : समाज के विकास में पत्रकारिता की अहम भूमिका: मंत्री गणेश जोशी
मसूरी : समाज के विकास में पत्रकारिता की अहम भूमिका: मंत्री गणेश जोशी

Mussoorie: Important role of journalism in the development of society: Minister Ganesh Joshi
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को दिशा देने में समाचार पत्र और न्यूज़ चैनलों का अहम योगदान है।
BIG BREAKING: माफिया अतीक अहमद के बेटे समेत 2 लोग एनकाउंटर में ढेर
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि माल रोड के सुधारी करण का कार्य कुछ तकनीकी कारणों से लंबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड के सुधारीकरण का कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूरा कर दिया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
रबड़ी ख़बर: SSP की बड़ी कार्रवाई! पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर
इस अवसर पर पहुंचे पुष्पेंद्र कुमार आचार्य ने कहा कि समाचारों का संकलन करना बहुत जिम्मेदारी का काम है। इसे पारदर्शिता के साथ आम लोगों तक पहुंचाना पत्रकारों की जिम्मेदारी बनती है।
उन्होंने कहा कि आज मीडिया सोशल मीडिया बहुत प्रभावी है और हर छोटी बड़ी खबरों को प्रमुखता से लोगों के बीच पहुंचा रहा है।