उत्तराखंड

Breaking: देहरादून! 7 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज! 50 लाख रुपये की रंगदारी..

50 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले में 7 तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Breaking: Dehradun! Case filed against 7 so called journalists

देहरादून: न्यूज पोर्टल की आईडी लेकर घूमने वाले कई लोग देहरादून में उगाही का धंधा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ कथित न्यूज पोर्टल के पत्रकारों ने कॉल सेंटर पहुंचकर पांच लाख रुपये माँगे जिसके बाद कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बड़ी खबर: कमिश्नर दीपक दीपक रावत ने पकड़ा बिना GST वाला माल! व्यापारियों में मचा हड़कंप

50 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले मे 07 व्यक्तियों (न्यूज पोर्टल संचालकों) के विरुद्व थाना पटेलनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बड़ी खबर: फर्जी CT स्कैन रिपोर्ट बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार! ऐसे बनाता था रिपोर्ट

बता दें कि 11 अप्रैल को वादी यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजिनियर्स एन्क्लेव देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मैने अपने साथियो आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था।

ब्रेकिंग: यहां दर्दनाक हादसा! खाई में गिरी कार! 1 की मौत एक घायल

दिनांक-10-04-2023 को शाम के 08 बजे लगभग 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिये व लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे हम लोगो ने हाथ पैर जोडे व माफी माँगी तो हमारी बात 05 लाख रुपये मे हो गई फिर उन लोगो ने हमे बताया कि हम लोग न्यूज़ पोर्टल वाले है और हमारी फोटो  व वीडियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे और हमारे साथ मारपीट भी की।

बड़ी खबर: फर्जी CT स्कैन रिपोर्ट बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार! ऐसे बनाता था रिपोर्ट

उन लोगो ने अपना नाम 1- अमन कुमार (न्यूज बदलाव), 2- सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया),3-रंजीत सिह (न्यूज बदलाव), 4-परवेज अंसारी, 5-सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट), 6-बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल),7- रोहिना (खबर 24) बताया और इन लोगो ने हमे धमकी दी कि यदि तुमने हमे 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे।

बड़ी खबर: कमिश्नर दीपक दीपक रावत ने पकड़ा बिना GST वाला माल! व्यापारियों में मचा हड़कंप

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पत्राकारों के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा-147/323/384 भादवि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी के सुपुर्द की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button