उत्तराखंडहल्ला बोल

बड़़ी ख़बर: देहरादून में बम पड़े होने की मिली सूचना! हड़़कंप

आज थाना कैंट पुलिस को नींबूवाला के पास बम पड़े होने की सूचना मिली।

Big news: Information about bomb found

देहरादून : आज देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के निंबूवाला में एक बम पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। आज थाना कैंट पुलिस को नींबूवाला के पास बम पड़े होने की सूचना मिली। देहरादून थाना कैंट क्षेत्र में नींबू वाला के पास बम पडे होने की सूचना थाना कैंट को मिली। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कैंट मय एसएसआई के मौके पर पहुंचे तो नींबू वाला के पास एक गली में उक्त बम पड़ा हुआ मिला।

ब्रेकिंग: पूर्व CM के बेटे साकेत समेत 18 पर मुकदमा दर्ज

जिस पर प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय को भी इस संबंध में सूचना दी गई। कुछ समय बाद बम डिस्पोजल प्रभारी निरीक्षक मुकेश दास मय टीम के मौके पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने किया मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित ‘क्षमता और अवसर’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ

बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया तो उक्त बम UXO होना पाया गया। आसपास से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि समय-समय पर आर्मी द्वारा उक्त उक्त क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल की कार्रवाई भी की जाती है। उक्त UXO का प्रयोग रात्रि फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है। बम डिस्पोजल टीम द्वारा उक्त UXO का डिस्पोजल कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button