
Accused arrested with 31 pouches of raw liquor
रिपोर्टर गौरव गुप्ता लालकुआं: कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है! बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 31 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है! पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग: मंत्री धन सिंह रावत शिक्षकों को देने जा रहें बड़ी राहत..
बताते चलें कि देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंदन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी खुरियाखत्ता को बिन्दूखत्ता स्थित गब्धे को जाने वाले रास्ते के नाले से गिरफ्तार कर लिया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 31 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं पकड़ने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर,कांस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार मौजूद रहे।
ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में खलबली! जानिए मंत्री अरविंद पांडे ने ऐसा क्या कहा.?
इधर चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।