
Uttarakhand: Commission has given a big update regarding this exam! read command
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने बड़ी अपडेट दी है। वहीं आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में 625 परीक्षा केन्द्रों आयोजित की गई है।
Exclusive: यहां CM दौरे पर स्कूलों को बंद करने के आदेश निरस्त
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवेधश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 09 अप्रैल 2023 (रविवार) को “वन आरक्षी परीक्षा -2022” के अन्तर्गत लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक एकल सत्र में किया गया। यह परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में 625 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है।
ऋषिकेश: राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबे IAS अधिकारी के भाई! मुकदमा दर्ज
आयोग द्वारा लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में कुल पंजीकृत 2,06,390 अभ्यर्थियों में से 1,42,973 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 63,417 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 69.27 रहा है।