उत्तराखंडपर्यटन

प्रीबुकिंग वाले श्रद्धालुओं और यात्रा मार्ग पर स्थित होटल धारकों के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण की विशेष सुविधा

टोल फ्री नंबर जारी...

Special facility for Char Dham Yatra registration for prebooking devotees and hotel holders on the Yatra route

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के देहरादून मुख्यालय में चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों एवं यात्रा मार्ग पर स्थित होटल धारकों की सहायता के लिए एक 15 लाइन वाला कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है।

उत्तराखंड: Ukpsc Update! यह भर्ती परीक्षा निरस्त! जानें अब कब होगी.?
जिन यात्रियों ने चार धाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा ली है परंतु उन्हें वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है, ऐसे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखण्ड से) अथवा 0135 1364 अथवा 0135-3520100 पर कॉल करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां तहसीलदार और पटवारी निलम्बित! हटाये गए कानूनगो

यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल स्वामियों को भी उपलब्ध कराई जा रही है जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है, वह भी उपरोक्त नंबरों पर कॉल कर अपने अथितिओं का पंजीकरण करवा सकते हैं।

यद्यपि इस प्रकार के मामलों में संबंधित द्वारा अपनी होटल बुकिंग की डिटेल ईमेल आईडी touristcareuttarakhand@gmail.com पर आवश्यक रूप से प्रेषित की जानी होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button