Exclusive: हादसा! यहां घर में आग लगने से ज़िंदा जले चार मासूम
Exclusive: हादसा! यहां मकान में आग लगने से ज़िंदा जले चार मासूम

Exclusive: Incident! Four innocent people burnt alive due to house fire here
त्यूणी/देहरादून: देहरादून के विकासनगर में त्यूनी पुल के पास एक बहुमंजिला घर में भीषण आग लग गई। घर के अंदर चार बच्चे फंसे थे। मकान के भीतर फंसे चारों बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बड़ी खबर: एडमिशन को लेकर DG शिक्षा का आदेश
देहरादून के विकासनगर में त्यूनी पुल के पास एक बहुमंजिला घर में भीषण आग लग गई। घर के अंदर चार बच्चे फंसे थे। मकान के भीतर फंसे चारों बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बड़ी ख़बर: अब उत्तराखंड में आयुर्वेदिक फार्मेसी के लिए लाइसेंस अनिवार्य
देर शाम को त्यूणी पुल के पास एक बहुमंजिला मकान में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरतराम जोशी के मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।
उत्तराखंड में दूसरी बार आया भूकंप! लोगों में दहशत…
बमुश्किल स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। तब तक चार बच्चे आग में जिंदा जल गए।घटना शाम पांच बजे करीब की है। घटना के समय मकान में पांच बच्चे थे जिनमें से एक को बचा लिया गया है।
बिग ब्रेकिंग: शासन ने राजीव भरतरी को दिया बड़ा झटका
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब शुरू में आग लगने की सूचना स्थानीय फायर बिग्रेड को दी गई तो अग्निशमन की गाड़ियों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं था, जिस कारण आग को काबू करने के लिए मोरी व अन्य जगह से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक मकान में फंसे चार मासूमों की जलकर मौत हो गई थी।
बड़ी ख़बर: CM धामी ने की यह बड़ी घोषणा! जानें
बताया जा रहा है कि लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। जिसके चलते आग और विकराल हो गई। इसके बाद वहां लोगों ने हंगामा कर दिया। सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया है कि हिमाचल के जुबल और उत्तरकाशी के मोरी से वाटर टेंकर मौके पर पहुंचे हैं। एक गाड़ी विकासनगर से भी भेजी गई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।
…खबर को अपडेट किया जा रहा है….