
Former village head Mahendra Swaroop Bhatt became Doiwala Block Congress President
डोईवाला से आशीष यादव की रिपोरट: – उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेेस कमेटी द्वारा अनुमोदित जिला कांग्रेस कमेटी परवादून, देहरादून के डोईवाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र स्वरूप भट्ट को मनोनीत किया गया ।
बड़ी ख़बर: श्रद्धालुओं को गुमराह करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही: महाराज
जिला कांग्रेस कमेटी परवादून (देहरादून) जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने नियुक्ति करते हुए कहा कि आशा है कि वह अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुये मा०मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की भावना तथा कांग्रेस की गौरव शाली परंपराओं के अनुरूप पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुये संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे ।