बड़ी ख़बर: राज्य सूचना आय़ुक्त भट्ट ने दिलाया दो साल का राशन
लोक सूचना अधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना
Big news: State Information Commissioner Bhatt provided ration for two years
देहरादून: राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने एक अपील पर सुनवाई के बाद अपने फैसले में अपीलार्थी को दो साल का राशन एकमुश्त देने का आदेश दिया है। साथ ही लोक सूचना अधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
ब्रेकिंग: केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले CM धामी! रखा ये प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से एक उपभोक्ता को दो वर्षों तक राशन उपलब्ध नहीं हो सका। उसके द्वारा सूचना के अधिकार में जानकारी मांगी गई तो सही जानकारी नहीं दी गई।
ब्रेकिंग: केंद्रीय रेल मंत्री से मिले CM धामी
इस मामले में सूचना आयोग में अपील की गई थी। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने इसकी सुनवाई के बाद मामले में लोक सूचना अधिकारी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही 17 कुंतल 500 ग्राम राशन अपीलार्थी को उपलब्ध कराने के आदेश विभाग को दिए हैं।
देहरादून: लेन छोड़ना पड़ेगा भारी! होगी कार्यवाही! DGP ने यह दिए निर्देश
मामला हरिद्वार जनपद के तहसील लक्सर का है। अपीलकर्ता राजेश कुमार का कथन था कि विभाग की ओर से दो वर्ष पूर्व स्लिप संख्या 5002383333 दी गई परंतु उसे आज तक पीवीसी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका। इस कारण दो वर्षों तक उसे राशन उपलब्ध नहीं हो सका। जब इस संबंध में विभाग से जानकारी मांगी गई तो राशन कार्ड लंबित रहने का कारण भी नहीं बताया गया।
बिग ब्रेकिंग: UKPSC से बड़ी खबर! निरस्त हुई यह परीक्षा
मामले में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सुनवाई करते हुए लोक सूचना अधिकारी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही विभाग को दो साल का बकाया कुल 17 कुंतल 500 ग्राम राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।