उत्तराखंडराजनीति

मसूरी : राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर कांग्रेसियों में उबाल

Mussoorie: Congressmen boil over Rahul Gandhi's membership

Mussoorie: Congressmen boil over Rahul Gandhi’s membership

मसूरी- रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार : कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पछवा दून जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अगरवाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और 1 महीने तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस अपना विरोध दर्ज कराएगी।

बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज से शराब के नए दाम लागू, देखें रेट..
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर भाजपा द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के बारे में अवगत कराएगी और पोस्टकार्ड अभियान चलाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा। साथ ही प्रत्येक थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए बयान बाजी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी उन्होंने कहा कि 30 तारीख तक आंदोलन किया जाएगा और उसके बाद पूरे प्रदेश में विशाल रैली निकालकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश में बिजली पानी दामों भारी वृद्धि! युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा के खिलाफ अभियान चलाएंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कई विरोध स्वरूप कई कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बयान देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। भाजपा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है जिसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा विभिन्न तरीकों से विरोध दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button