उत्तराखंडराजनीति

बड़ी ख़बर: कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बोला हमला

Big news: Congress leaders fiercely attacked the central and state government

Big news: Congress leaders fiercely attacked the central and state government

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता: लालकुआं बिन्दूखत्ता ब्लांक अध्यक्ष पुष्कर दानू की अगुवाई में कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता कर केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करवाने तथा बंगला खाली करने सहित उन्हें झूठे मामले में फंसाने का आरोप भाजपा पर लागया है।

बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज से शराब के नए दाम लागू, देखें रेट..

उन्होंने इसे भाजपा की सोची समझी चाल बताया।
यहां बिन्दुखत्ता एक निजी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 7 फरवरी को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी पर दो सीधे सवाल पूछे थे तथा उन्होंने 20 हजार करोड़ रूपए की बड़ी रकम लेकर जैसे ही सवाल पूछने के प्रयास किए तो उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया गया जो लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह की घटनाएं आज तक नहीं हुई है जैसा वर्तमान की भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार अड़ानी, बेरोजगारी, मंहगाई , सुरक्षा जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को अड़ानी मोदी के रिश्तों का पता चल गया है।

बड़ी राहत: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितना हुआ दाम..?

उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार को सबसे विफल सरकार बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गये है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है लोग अपने हक के लिए सड़कों पर बैठने पर मजबुर है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल में भर्ती घोटलों की बौछार हुईं हैं उन्होंने कहा खनन माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं।

झटका! 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी होगा महंगा! उत्‍तराखंड के..

इसके अलावा उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुए सिर्फ कौरी घोषणाएं हो रही है उन्होंने कहा बिन्दुखत्ता राजस्व गांव का मुद्दा एक चुनावी जुमला है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 3 अप्रैल से सत्याग्रह से जन आन्दोलन करेगी जिसके लिए ब्लांक एवं बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button