उत्तराखंड: अभी-अभी दर्दनाक हादसा! कार के उड़े परखच्चे! पूर्व सैनिक और पत्नी की मौत
Uttarakhand: Tragic accident just now! The car flew away! Death of ex-serviceman and wife

Uttarakhand: Tragic accident just now! The car flew away! Death of ex-serviceman and wife
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं वहीं टिहरी में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। बड़े हादसे की खबर तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत से आ रही है। यहां एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है।
BREAKING उत्तराखंड: यहां बरसाती नाले के तेज़ बहाव में बही बस! 20 यात्री सवार! देखिए वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार हादसा जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है यां पेटव गांव के समीप एक स्विफ्ट कार सड़क से 150 मीटर नीचे पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गिर गई।
Good News: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी सौगात
उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक सड़क हादसे में पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के समीप हुआ।
बिग ब्रेकिंग: पुश्ता ढहने से मलबे में दबे कई वाहन! देखें Video
बताया जा रहा है कि वाहन में दो व्यक्ति महिला एवं पुरूष सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक निवासी ग्राम पुनाडु तहसील जाखणीधार बताए जा रहे हैं। कार सड़क से 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
ब्रेकिंग: एम्स ऋषिकेश में CBI के पहुंचते ही मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक मदन सिंह 75 और उनकी पत्नी सुंदरा देवी 70 शुक्रवार को देहरादून से अपने गांव पुनाणु जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पलट गई।
बड़ी ख़बर: प्रोफ़ेसर पर युवती ने लगाए संगीन आरोप! महामहिम राज्यपाल ने की यह कार्रवाई
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लगभग ढाई बजे पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गाड़ी गिरने से कार चालक मदन सिंह 75 और उनकी पत्नी सुंदरा देवी 70 की मौत हो गई। मदन सिंह रिटायर फौजी है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण खराब मौसम और कोहरा को माना जा रहा है।