अपराधउत्तराखंड

रायवाला: 40 ग्राम स्मैक की तस्करी करते 2 पुरूष 1 महिला अभियुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार

Raiwala: 2 men and 1 woman arrested with scooty for smuggling 40 grams of smack

Raiwala: 2 men and 1 woman arrested with scooty for smuggling 40 grams of smack
रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट:  जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश/ डाईवाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में *गठित पुलिस टीम दिनांक 30.03.23 को पुलिस टीम रेलवे अंडरपास रायवाला के नीचे हरिद्वार से आने वाले वाहनो / व्यक्तियो की चेक करने लगी, तो कुछ देर पश्चात ही हरिद्वार की और से एक महरूम रंग की स्कूटी पर दो युवक व एक युवती आते दिखाई दिये , जो पुलिस टीम तो चैकिंग करता देख अंडरपास से 15-20 मीटर पहले ही अपनी स्कूटी मोडकर वापस जाने का प्रयास करने लगा परंतु पीछे की ओर से आने वाले वाहनों के कारण स्कूटी को नही मोड पाये जिन पर शक संदिग्धी प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल भागकर स्कूटी पर बैठे तीनो को वही पर पकड लिया ।

स्कूटी को किनारे लगाते हुए तीनो से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो स्कूटी चालक ने अपना 1- रोहित मल्होत्रा पुत्र दिनेश मल्होत्रा R/O मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से GMS रोड थाना – कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष । 2.विक्की राणा S/O कुशलपाल R/O ग्राम – अगोध थाना निसिंग नियर शिव मन्दिर जिला करनाल हरियाणा उम्र – 32 वर्ष । 3-सुनैना मल्होत्रा D/O दिनेश मल्होत्रा R/O मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से GMS रोड थाना – कोतवाली नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष ।

दोनो युवक व युवती सकपकाकर घबराकर इधर उधर की बाते करने लगे तथा तीनो के एक दूसरे की किये गये एक अजीब से इशारे के पश्चात तीनो ने अपने दाहिने हाथ से कुछ फेकने का प्रयास करने लगे तो तुरंत महिला का0 के द्वारा सुनैना उपरोक्त का हाथ पकड लिया तथा तथा अन्य पुलिस टीम द्वारा रोहित विक्की राणा का हाथ पकड लिया । तीनो की मुट्ठी खुलवाकर देखा गया तो तीनो के हाथ में एक तरह की पारदर्शी पन्नी के अंदर डलीनुमा पदार्थ मिला , जिसके बारे में पूछने पर तीनो ने एक स्वर में दवाई होना बताया । तो पुलिस टीम द्वारा उक्त पदार्थ को चखकर चेक किया तो उक्त पदार्थ स्मेक लगा । जिसके संबंध में तीनो से सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनो ने बताया कि यह स्मैक है , जो हमें जितेन्द्र उर्फ जित्तू नाम के लडके ने कम दाम पर बैची है , जिसको हम देहरादून ले जाकर स्कूल कालेजो के लडको व लडकियो को बेचने जा रहे थे कि आपने हमे पकड लिया। उपरोक्त स्मैक का मौके पर ही वजन किया गया तो तीनो अभियुक्तो से कुल 40 ग्राम स्मैक वरामद की गयी है ।

उपरोक्त उक्त अभियुक्तो के पास स्मैक को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्तो उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-57/2023,धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित मल्होत्रा आदि * पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-रोहित मल्होत्रा पुत्र दिनेश मल्होत्रा R/O मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से GMS रोड थाना – कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
2.विक्की राणा S/O कुशलपाल R/O ग्राम – अगोध थाना निसिंग नियर शिव मन्दिर जिला करनाल हरियाणा उम्र – 32 वर्ष ।
3-सुनैना मल्होत्रा D/O दिनेश मल्होत्रा R/O मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से GMS रोड थाना – कोतवाली नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष।
अभियुक्त से बरामद माल*
कुल 40 ग्राम अवैध स्मैक
1- रोहित मल्होत्रा के कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक
2- .विक्की राणा के कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक
3- सुनैना मल्होत्रा के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त विक्की राणा – से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जो मैं पेशे से ड्राईवर और टैक्सी चलाता हूँ मेरी एक लडकी है जिसका नाम नाव्या दिसकी उम्र 8 वर्ष है मेरी लडकी और मेरी पत्नि मेरे साथ नही रहते है हमारा पस मे झगडा हो गया है और तलाक का केस चल रहा है कुछ महीनो से मै पन्तद्वीप पार्किंग के सामने चमगादड पार्किंग मे एक ढाबे मे रह रहा हूँ जिसे सुनैना व उसकी माँ ममता चलाती है।

ब्रेकिंग: एम्स ऋषिकेश में CBI के पहुंचते ही मचा हड़कंप

दिनांक 30.03.2023 को सुनैना ने मुझसे कहा की मेरे जीजा जीतू जो हरिपुर कला मे रहते है उनके यहा जाना है मैने पूछा की वहा क्यो जाना है तुम भी तो जा सकती हो उसने बताया मेरे जीजा जीतू स्मैक का काम करते है वह अपना स्मैक के पैकेट मेरे यहाँ ढाबे पर रखते है उनको स्मैक के पैकेट देने जाने है जिस पर मैने मना कर दिया लेकिन जब उसने कहा की तुम साथ चलो तो मै तुम्हे 5 हजार रु0 दूँगी जिसपर मै तैयार हो गया और हम चलने ही वाले थे तभी स्कूटी लेकर सुनैना का भाई रोहित भी वहाँ आ गया तब उसने दो पैकेट निकाले और एक मुझे और एक रोहित को दिया और एक पैकेट उसने अपने पास रख लिया और बम तीनो स्कूटी मे बैठकर हरिपुर के लिये चल दिये जैसे ही मोतीचूर फ्लाईओवर के अण्डरपास से गुजर रहे थे जैसे ही अण्डरपास से हरिपुर के लिये मुडे सामने पुलिस दिखाई दी हमने स्कूटी रोक दी और बापस मुडने लगे तभी पुलिस ने हमे पकड लिया। यह स्मैक बरेली से समीर खान नाम के व्यक्ति से लाता हूं । वह व्यक्ति अक्सर रेलवे स्टेशन बरेली पर मिलता है पुलिस से पकड़े जाने की डर से वह किसी को अपना नाम पता नहीं बताता है । यह स्मैक मै देहरादून में स्कूल के लड़को को बेचता हूं मै वहीं पटेलनगर में किराये पर रहता हूं । सर मै थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही स्मैक बेचता हूँ । ।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में 1 अप्रैल से यह सब हो जाएगा महंगा! देखें लिस्ट
अभियुक्त रोहित मल्होत्रा – से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जो मेरी माँ ममता व मेरी छोटी बहन सुनैना चमगादड पार्किंग जो पन्तद्वीप पार्किंग के सामने है, करीब 8-9 महीने से ढाबा चलाती है मेरी बहन सुनैना व मेरी मौसी की लडकी प्रीती के पति जीतू उर्फ जीत जो मेरे रिश्ते मे जीजा लगते है और हरिपुर कला मे रहते है, स्मैक का काम करते है मेरे जीजा स्मैक लेकर आते है मेरी बहन सुनैना को देते है ।

ब्रेकिंग: SSC EXAM 2023 की तिथियां घोषित! एग्जाम कैलेंडर जारी! ऐसे करें डाउनलोड

दिनांक 30.03.2023 को मेरी बहन का फोन आया कि जीजा के यहां जाना है जिस पर मै स्कूटी लेकर आ गया स्कूटी मेरी बहन सुनैना के नाम पर है मेरी बहन ने मुझे और विक्की राणा जोकि दो – तीन महीने से हमारे ढाबे पर ही रह रहा है।

BREAKING उत्तराखंड: यहां बरसाती नाले के तेज़ बहाव में बही बस! 20 यात्री सवार! देखिए वीडियो

स्मैक के पैकेट दिये और हम तीनो स्कूटी मै बैठकर हरिपुरकला के लिए चल दिये जैसे ही हम मोतीचूर फ्लाईऔवर के अन्डर पास से हरिपुर के लिए मुडे सामने पुलिस दिखाई दी स्कूटी मै चला रहा था मैने अचानक ब्रेक मारकर वापस मुडने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने हम तीनो को पकड़ लिया।

बड़ी ख़बर: आबकारी विभाग को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत
अभियुक्त सुनैना मल्होत्रा – पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया मेरी माँ ममता व मै चमगादड पार्किंग जो पन्तद्वीप पार्किंग के सामने हरिद्वार में है ढाबा चलाती हूँ मेरी मौसी की लडकी प्रीती के पति जीतू उर्फ जीत जो मेरे रिश्ते मे जीजा लगते है और हरिपुर कला मे रहते है, स्मैक का काम करते है मेरे जीजा स्मैक लेकर आते है मेरे पास रख के चले जाते हैं।

बिग ब्रेकिंग: पुश्ता ढहने से मलबे में दबे कई वाहन! देखें तस्वीरें

दिनांक 30.03.2023 को मेरे पास रखी स्मैक को मुझे जीजा को देने जाना था जिस पर हम तीनो स्मैक लेकर स्कूटी से हरिपुरकला के लिए चल दिये जैसे ही हम मोतीचूर फ्लाईऔवर के अन्डर पास से हरिपुर के लिए मुडे सामने पुलिस दिखाई दी स्कूटी मै चला रहा था मैने अचानक ब्रेक मारकर वापस मुडने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने हम तीनो को पकड लिया।

पुलिस टीम में 1- उ0नि0 नीरज त्यागी 2- कानि0 1161 अनित कुमार 3-कानि0 787 दिनेश महर  4- म0कानि0 1267 नीतू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button