स्वास्थ्य मंत्री ने दून मेडिकल कॉलेज में किया पांच लिफ्ट OPD,IPD को मिलाने वाले पुल का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज में 5 करोड़ की लागत के पांच लिफ्ट ओपीडी तथा आईपीडी को मिलाने वाले पुल का किया उद्घाटन, कैथ लैब और बनने वाले 575 बैड वाले अस्पताल का किया स्थलीय निरीक्षण, निकट भविष्य मे 1200 से अधिक बेडेड अस्पताल बनवाने का दिया आश्वासन

Health Minister inaugurates bridge connecting five lifts OPD, IPD in Doon Medical College
देहरादून से शगुफ्ता परवीन की रिपोर्ट: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 5 करोड़ की लागत कार्य जिसमें पांच लिफ्ट ओपीडी तथा आईपीडी को मिलाने वाले पुल का उद्घाटन किया गया!
बिग ब्रेकिंग: पुश्ता ढहने से मलबे में दबे कई वाहन! देखें Video
दून मेडिकल कालेज अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को अब पुरानी बिल्डिंग से नई ओपीडी बिल्डिंग में आने-जाने के लिए अब सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी। दोनों बिल्डिंग को जोडने वाले फुटओवर ब्रिज का संचालन शुरू कर दिया गया है।
वहीं, अस्पताल की कैथ लैब भी एक माह के भीतर शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कैंसर के मरीजों को भी यहां समुचित उपचार मिलेगा। अस्पताल में जल्द रेडियोथेरेपी भी शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, क्षेत्रीय विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा व चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में ओपीडी व आइपीडी को मिलाने वाले पुल, पांच लिफ्ट सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।
Good News: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी सौगात
इस दौरान प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने उन्हें कैथ लैब की स्थलीय निरीक्षण कराया। उन्होंने बताया कि अगले एक माह में कैथ लैब की सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध हो जाएगी। मंत्री ने 575 बेड के निर्माणाधीन ब्लाक का भी निरीक्षण किया।
प्राचार्य ने बताया कि अगले दो वर्षों में दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में 12 सौ से अधिक बेड हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्डियोलाजी व यूरोलाजी की सुविधा के बाद अगला लक्ष्य चिकित्सालय में रेडियोथेरेपी की सुविधा शुरू करने का है। जिसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। यह सुविधा शुरू होने से कैंसर के मरीजों को सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध होंगी।
ब्रेकिंग: एम्स ऋषिकेश में CBI के पहुंचते ही मचा हड़कंप
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल व क्षेत्रीय विधायक खनान दास ने चिकित्सालय को अपनी निधि से 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल क्षेत्रीय विधायक खजान दास मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार उपस्थित रहे।
बिग ब्रेकिंग: पुश्ता ढहने से मलबे में दबे कई वाहन! देखें Video
निवेशक तथा प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री को तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों को कैथ लैब की स्थलीय निरीक्षण कराया। यह बताया कि अगले एक माह में कैथ लैब सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध हो जाएगी। मंत्री द्वारा 575 बेड वाले बनने वाले अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया।
Good News: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी सौगात
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अगले 2 वर्षों में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 12 सौ से अधिक बैड हो जाएंगे जोकि आम जनमानस के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने चिकित्सालय हेतु अपनी निधि से ₹1000000 चिकित्सालय को देने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक खजान दास द्वारा अपनी विधायक निधि से ₹1000000 चिकित्सालय को देने की घोषणा की।
उत्तराखंड: अभी-अभी दर्दनाक हादसा! कार के उड़े परखच्चे! पूर्व सैनिक और पत्नी की मौत
निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर आशुतोष सयाना ने बताया कि कार्डियोलॉजी तथा यूरोलॉजी की सुविधा के बाद अगला लक्ष्य दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी की सुविधा के लिए जल्द ही कार्य योजना बनाई जा रही है जिससे कि प्रदेश में कैंसर के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो जाएंगी।