
Update: Uttarakhand- Immediate weather forecast issued, Yellow alert for 3 hours
देहरादून: राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ जनपद के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने / हल्की वर्षा की संभावना!!
दुःखद: G-20! ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत
अपडेट (देहरादून) बिगड़ते मौसम के साथ लिजिये आ गया मौसम विभाग का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान! 3 घंटों के लिए येलो अलर्ट
देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने रात्रि 8:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक येलो अलर्ट जारी करते हुए
हरिद्वार देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार एवं झौकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना व्यक्त की है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम, आयोग ने जारी किया नया टैरिफ
इस बीच मौसम विभाग ने अन्य जनपदों के लिए अलर्ट जारी करते हुए देहरादून. हरिद्वार. पौड़ी. टिहरी .उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर. अल्मोड़ा. तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अभी जारी मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट भी जारी किया है।