उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट लाए गए 18 देशों के 51 मेहमान

Big news: 51 guests from 18 countries brought to the airport amid tight security

Big news: 51 guests from 18 countries brought to the airport amid tight security

गौरव गुप्ता की रिपोर्ट:जी20 सम्मेलन  खत्म होने के बाद डेलीगेट्स ने जंगल सफारी कर प्रकृति का भरपूर आनंद लिया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया। जहां से लगभग पांच बजे सभी मेहमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

दुःखद: G-20! ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत

उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय जी20 सम्मेलन का गुरुवार को समापन हो गया। वैश्विक महामारी समेत चार प्रमुख बीमारियों पर मंथन के बाद 18 देशों के 51 मेहमान वापस लौट गए।

उत्तराखंड: इन विभागों के अफसरों की बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, जानिए वजह..

सम्मेलन खत्म होने के बाद डेलीगेट्स ने जंगल सफारी कर प्रकृति का भरपूर आनंद लिया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया। जहां से लगभग पांच बजे सभी मेहमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी की ज़िला अध्यक्षों की लिस्ट..

रामनगर में जी20 सम्मेलन के तहत प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों की बैठक का आयोजन हुआ था। मेहमानों के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका कलाकारों द्वारा ढोल दमाऊ और छोलिया नृत्य से स्वागत किया गया। सूक्ष्म जलपान के बाद लगभग पांच बजे सभी डेलिगेट्स स्पाइस जेट के एंटीआर-90 बंबार्डियर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम, आयोग ने जारी किया नया टैरिफ

चार मुद्दो पर रहा फोकस: बता दें कि समिट में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रतिनिधियों ने वर्तमान में आई वैश्विक महामारी सहित चार प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। गोलमेज बैठक में बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की बेहतर तैयारी के लिए ‘वन हेल्थ’ में अवसर, विशिष्ट वैज्ञानिक ज्ञान तक पहुंच का विस्तार करने के लिए वैश्विक प्रयासों का समन्वय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) में विविधता, समानता, समावेश और पहुंच की सुविधा तथा समावेशी, सतत और कार्य-उन्मुख वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति संवाद के लिए एक संस्थागत व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button