उत्तराखंडराजनीति

देहरादून के इस चौक को लेकर सतपाल महाराज ने किया ये ऐलान

देहरादून:राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां,सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज (Irrigation Minister Satpal Maharaj) ने गढ़ी कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नहर चौक से हेलीपैड रोड नींबू वाला तक सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन मार्ग का शिलान्यास किया।

हेलंग की सोशल मीडिया पर प्रचलित वीडियो पर बड़ी अपडेट! जानें

इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि जो सपना स्वर्गीय हरबंस कपूर ने देखा था आज उसे साकार करने का वक्त आ गया है। स्वर्गीय कपूर निरंतर क्षेत्र के विकास को लेकर सक्रिय रहते थे, आज उनकी स्नेह स्मृतियां हमारे हृदय पर अंकित हैं। उन्होंने कहा कि कौलागढ़ चौक पर फाउंटेन का निर्माण कर स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखा जाएगा। जबकि वर्तमान में इस चौक को कौलागढ़ चौक है।

हेलंग की सोशल मीडिया पर प्रचलित वीडियो पर बड़ी अपडेट! जानें

गौर हो कि मार्ग को विभाग द्वारा 148.23 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। सिंचाई मंत्री महाराज ने कहा कि कौलागढ़ नहर के भाग-2 में दोनाली के पास चौक का निर्माण कर उसका नाम स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम से रखा जाएगा।

ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! लिस्ट जारी! देखिए

गढी चौक के पास विभाग की उपलब्ध भूमि पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक वॉल फाउंटेन का निर्माण भी किया जाएगा। गढ़ी कैंट चौक के पास विभाग की उपलब्ध भूमि को योग के लिए विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के आम जनमानस को लाभ मिल सके।

Ration Card: राशन कार्ड वालों के लिए अहम खबर

सिंचाई मंत्री महाराज ने कहा कि गढ़ी कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नहर चौक से हेलीपैड रोड नींबूवाला तक सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक पार्षद एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। उक्त रोड के निर्माण से नींबूवाला, बाजावाला, फूलसैणी, कौलागढ़ एवं इससे लगे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: इन IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल! आदेश जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button