उत्तराखंड

लालकुआं: सौर ऊर्जा की बैटरी पर किया हाथ साफ! CCTV में कैद

फिर बड़े आराम से सर पर रखकर चलता बना

Lalkuan: Clean hands on solar energy battery! Caught in CCTV

लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुम्टी स्थित नारायणपुरम कालौनी में लगी सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैट्री पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ दिया आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर चोरी की गई बैट्री को सर पर रखकर ले जाते दिख रहा है! घटना कल रात दो बजे की है फिलहाल पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।

उत्तराखंड: D.EL.ED. प्रवेश परीक्षा को लेकर आई नई अपडेट! पढ़िए..
बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है क्षेत्र में आएं दिन चोरी का घटनाऐं समाने आ रही है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त है वहीं स्थानीय पुलिस पूर्व की चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा कर भी नहीं पाई कि चोरों ने देर रात एक और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

बड़ी खबर उत्तराखंड: पैन और आधार लिंक को लेकर बड़ी अपडेट..
ताजा मामला हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के गुम्टी स्थित नारायणपुरम कालोनी का है जहां अज्ञात चोर ने बीती देर रात कालोनी के शिव मंदिर के समीप जसवंत सिंह मेहरा के घर पास पुलिया पर लगी सोलर ऊर्जा लाइट की बैट्री पर हाथ साफ कर दिया वही मंदिर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई वहीं चोरी हुई बैट्री की कीमत हजारों रूपए बताई जा रही है।

Exclusive: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया तोहफा

इधर चोरी का पता सुबह सीसीटीवी कैमरों से लगा। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें एक चोर बैट्री को चोरी कर सर पर रखकर ले जाते दिख रहा है।

ब्रेकिंग: रामनगर में CM ने किया 10062.02 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है। वही लोगों की मानें तो कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है   पूर्व में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस उनके खुलासे में अभी तक नाकाम साबित हुई है। साथ ही क्षेत्र में आएं दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त है।
इधर युवा नेता विजय लोहनी ने भी पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button