
Drug addiction made thief police arrested
जोशीमठ से विनय उनियाल: जोशीमठ के एक होटल से सीसीटीवी कैमरे चोरी मामले मे जोशीमठ पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को जोशीमठ कोतवाली मे माधवी सती द्वारा अपने होटल नेचर इन मे नौ सीसीटीवी कैमरे चोरी होने की लिखित शिकायत की थी।
बड़ी ख़बर: इस कानून को लेकर खुश प्रदेश की जनता
पुलिस अधीक्षक पदमेंद्र डोभाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तार किये जाने के लिये टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद कोतवाली जोशीमठ मे विभिन्न धाराओं मे अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई।
Breaking: पुलिस महकमे में हुए बंपर प्रमोशन! देखें सूची
पुलिस द्वारा गहन पूछताछ कर सुरागरसी पतारसी तथा घटनास्थल के पास लगभग 25 कैमरों को चैक किये गए। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर जोशीमठ पुलिस ने देर रात दो अभियुक्तों सार्थक पुरोहित पुत्र द्वारिका प्रसाद पुरोहित निवासी जोशीमठ तथा सौभन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी सुभाई जोशीमठ को गिरफ्तार कर चोरी किये नौ सीसीटीवी कैमरे बरामद किए। जिसके बाद अभियुक्तों को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ब्रेकिंग: UKSSSC की रद्द परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट..
कोतवाली जोशीमठ के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी ने बताया कि आभियुक्त नशे का आदि है। नशा करने के लिये पैसों की जरूरत पूरा करने के लिये अभियुक्त द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।