उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग: हल्द्वानी पहुंचे CM धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

ब्रेकिंग: CM का हल्द्वानी दौरा! G-20 समिट और चारधाम यात्रा को लेकर कही ये बात

Breaking: Party workers warmly welcomed CM Dhami who reached Haldwani

रिपोर्ट- गौरव गुप्ता- हल्द्वानी- हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए सीएम ने उनका हालचाल भी जाना, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि G 20 समिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है।

बड़ी ख़बर: इस कानून को लेकर खुश प्रदेश की जनता

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को एक नहीं तीन-तीन बैठक का आयोजन करने का मौका दिया है। जिससे कि यहां की लोक संस्कृति लोक कला और सांस्कृतिक विरासत को विश्व में नई पहचान मिलेगी, इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है, उनके द्वारा स्थानीय लोगों के पंजीकरण की बाध्यता खत्म कर दी गयी है।

इसके अलावा जिन लोगों की भी होटल या गेस्ट हाउस में बुकिंग होगी उनका भी तत्काल वहीं पर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा, जिससे कि स्थानीय लोग अपने देव स्थलों की पूजा अर्चना कर सकें और देवभूमि में जो भी दर्शन करने के लिए आएगा उसका स्वागत है।

ब्रेकिंग: UKSSSC की रद्द परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट..

वही सीएम धामी ने धामी सरकार के 1 वर्ष पूरा होने को अपने लिए उत्तराखंड की जनता के लिए जिम्मेदारी का वर्ष बताया । और अपने को जनता के लिए सदैव समर्पित बताते हुए उत्तराखंड को आगे बढ़ाने की बात कही। तो वही उत्तराखंड सरकार में दायित्वों का बंटवारे के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए सभी कार्य समय से पूरे होने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button