अपराधउत्तराखंड

ऋषिकेश: विदेशी महिला द्वारा छेड़खानी का विरोध किये जाने पर महिला को जान से मारने का प्रयास! आरोपी गिरफ्तार

Rishikesh: An attempt was made to kill a woman when she protested against molestation by a foreigner! arrested the accused

Rishikesh: An attempt was made to kill a woman when she protested against molestation by a foreigner! arrested the accused

ब्रेकिंग उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को भूतनाथ मंदिर के पास एक रूस निवासी महिला पर्यटक गुजर रही थी। तभी एक युवक महिला पर्यटक से ज़बरन पहले बातचीत कर दोस्ती करने का प्रयास करने लगा। महिला पर्यटक युवक को नजर अंदाज कर मौके से निकलने लगी कि युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। खुद को नजर अंदाज होता देख आरोपी युवक महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ पर उतारू हो गया।

Exclusive: आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 300 करोड़ का घोटाला

महिला पर्यटक के विरोध करने पर आरोपी ने विदेशी महिला पत्थर से वार कर दिए जिससे वह घायल हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक घने जंगल की तरफ भाग गया। मौके पर मौजूद लोग ने विदेशी महिला पर्यटक को उपचार के लिए लक्ष्मणझूला राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उपचार के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।

1 अप्रैल से बदल जाएंगे नए नियम! करें ये ज़रूरी काम

वहीं घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन के लिए अभियान चलाया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पुलिस को आरोपी युवक भूतनाथ मंदिर के रास्ते के पास से जंगल में भागता हुआ दिखाई दिया।

Exclusive: जनता के लिए एक साल रहा बेहाल: इन्द्रपाल आर्य

थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लज्जा भंग करने और हत्या से प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी 4 दिन पहले ऋषिकेश घूमने आया था और क्षेत्र में ही ठहरा था। पुलिस ने जंगल में छिपे युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना नाम अनुज बताया है जो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ तहसील के तीतरो का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button